IPL Auction 2019: Punjab snap up mystery spinner Varun Chakravarthy | वनइंडिया हिन्दी

2018-12-18 89

Punjab snap up mystery spinner Varun Chakravarthy, The much-awaited Indian Premier League auction has kicked off in Jaipur with the biggest surprise being uncapped Tamil Nadu mystery spinner Varun Chakravarthy who was snapped up by Kings XI Punjab for Rs 8.4 crore after a fierce bidding war.

#VarunChakravarthy #IPLAuction2019 #KingsXIPunjab

वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने खरीदा 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा, बेंगलुरु ने शिवम दुबे को बेस प्राइस से 25 गुना ज्यादा कीमत पांच करोड़ रुपए में खरीदा, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। तीसरे राउंड में सात खिलाड़ी बिके। इनमें सबसे ज्यादा कीमत 8.4 करोड़ रुपए में वरुण चक्रवर्ती बिके। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। वे अनकैप्ड खिलाड़ी थे और उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।